ज्ञानवापी के सील वजूखाने पर अब CCTV लगाने की मांग
वाराणसी, ज्ञानवापी-आदि विश्वेशर पूजा-पाठ से जुड़े वाद की सुनवाई शनिवार को हुई। इसके वादी शैलेन्द्र कुमार योगिराज ने सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक की अदालत में नई अर्जी डाली और सील वजूखाने की सुरक्षा और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। इसपर कोर्ट ने 22 नवंबर अगली सुनवाई की तारीख तय की है।
बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाने को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील किया गया था। इसकी सील पर लगे कपड़े फटने के बाद जिला प्रशासन ने इसे बदलने के लिए जिला जज की अदालत में अर्जी दी है। जिसपर सुनवाई चल रही है। नई अर्जी में वादी शैलेन्द्र कुमार योगिराज की तरफ से कहा गया है – सील वजूखाने के ताले पर लगी सील का कपड़ा इतना जल्दी कैसे फट गया। यह जांच का विषय हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने परिसर की सुरक्षा और संरक्षण का स्पष्ट आदेश दिया है। योगिराज ने इसके पीछे किसी साजिश के होने की बात कही है।
योगिराज ने अपनी अर्जी में कहा – सील वजूखाने के तालों की सील के कपड़े फट गए हैं। ऐसे में उन्हें सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में चेंज कराया जाए। साथ ही सील वजूखाने की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाए ताकि हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके।

