खुर्जा : विधायक मीनाक्षी सिंह के प्रयास से सिद्धेश्वर मंदिर का एक करोड़ से होगा जीर्णोधार
खुर्जा, श्री सिद्धेश्वर मंदिर रोड स्थित अति प्राचीन श्री सिद्धेश्वर मंदिर के जीर्णोधार कार्यों के लिए प्रदेश सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक करोड रुपए की विकास राशि मंजूर की गई है। मंदिर के जीर्णोधार से क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। खुरजा की विधायक ने हाल ही में विधानसभा में यह मुद्दा जोर शोर से उठाया था।
जल्द ही खुर्जा के सबसे प्राचीन श्री सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में सौंदर्य और सजावट के कार्यों को शुरू किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया था कि फरवरी माह में विधानसभा में मंदिर के जीर्णोधार द्वारा का मुद्दा उठाया गया था। जिससे सरकार से हरी झंडी मिल गई है। जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा खुर्जा स्थित प्राचीन शिव मंदिर श्री नर्मदेश्वर सिद्धेश्वर मंदिर के जीर्णोधार के लिए एक करोड रुपए की राशि मंजूर की गई है। मंदिर के पुजारी रामेश्वर गिरी ने बताया की सिद्धेश्वर मंदिर जिले का सबसे प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर तकरीबन 600 साल पुराना है और मनोकामना पूर्ण करने के लिए जाना जाता है।