Crime News

अमीरों को ठगने वाली LLB स्टूडेंट दुल्हन, पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी

Share News

जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन (सीमा उर्फ निक्की) वेबसाइट के जरिए अमीर और हाईप्रोफाइल लोगों को शिकार बनाती थी। LLB की पढ़ाई कर रही लुटेरी दुल्हन ने दो प्रमुख मेट्रोमोनियल साइट पर अलग-अलग नाम से रजिस्ट्रेशन कर रखा था। शादी होते ही पति पर खुद को बिजनेस पार्टनर बनाने का दबाव बनाती। मना करने पर रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। आरोप है कि इसी तरह इसने ज्वेलर को भी लूटा।

देहरादून की रहने वाली लुटेरी दुल्हन ने 10 साल में 3 हाईप्रोफाइल लोगों को इसी तरीके से ठगा। जयपुर में ज्वेलर को लूटने से पहले आगरा में एक बिजनेसमैन और गुरुग्राम (हरियाणा) के NRI इंजीनियर को ठग चुकी थी। वह बीकॉम तक पढ़ी है। अब देहरादून से एलएलबी कर रही है। अभी फर्स्ट ईयर में है।

भास्कर ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों व पीड़ितों से बात कर इस शातिर युवती के वारदात करने के तरीके के बारे में जानने की कोशिश की। जयपुर के झोटवाड़ा इलाके के 37 वर्षीय ज्वेलर की पत्नी का 2 अप्रैल 2022 को निधन हो गया था। उसके परिजन बच्चों की देखभाल करने के लिए दोबारा शादी का दबाव बना रहे थे। इस पर उसने मेट्रोमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन किया। साइट पर खुद के रिलेशनशिप स्टेटस के साथ ही अपनी मासिक इनकम एक करोड़ रुपए लिखी।

ये देखकर देहरादून की सीमा उर्फ निक्की ने संपर्क किया और मिलने के लिए अपने शहर बुलाया। उसने मुलाकात के दौरान ज्वेलर को बताया कि वह गरीब परिवार की है।

इस मुलाकात के 10 दिन में ही सीमा ने ज्वेलर पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। आखिरकार दोनों ने एक महीने के अंदर ही 23 फरवरी 2023 को जयपुर के मानसरोवर में शादी की। इस दौरान वह करीब 5 महीने परिवार के साथ रही और 28 जुलाई 2023 को ज्वेलरी, रुपए और अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गई। इस दौरान सीमा ने देवर व ससुर पर रेप का केस भी दर्ज करा दिया। ज्वेलर के भाई ने बताया कि सीमा अपना मोबाइल किसी को नहीं देती थी। एक दिन ज्वेलर की 15 साल की बेटी को कार में सीमा का मोबाइल मिला। उसने ब्लूटूथ से गाने चलाने के लिए कार की डिवाइस से इसे कनेक्ट करने की कोशिश की। इस दौरान उसके मोबाइल की ब्लूटूथ हिस्ट्री में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और अन्य लग्जरी कारों के नाम और नंबर सेव मिले।

लड़की ने अपने चाचा को इस बारे में बताया कि सीमा खुद को गरीब परिवार से बताती है, लेकिन उसका मोबाइल इतनी महंगी कारों से कैसे कनेक्ट हुआ होगा? इस पर परिवार को सीमा पर शक हुआ और वो सतर्क भी हो गए। उससे पहले ही सीमा घर से नकदी व ज्वेलरी समेटकर फरार हो चुकी थी। ज्वेलर ने सीमा के खिलाफ झोटवाड़ा पुलिस थाने में केस दर्ज कराया और अपने स्तर पर उसकी पहचान और तलाश में जुट गए। सीमा और उसके परिजनों के मोबाइल नंबर बंद आ रहे थे। इस दौरान उन्हें ध्यान आया कि सीमा का मोबाइल खराब होने पर उन्हाेंने उसे ठीक कराने के लिए एक बार मोबाइल शॉप पर दिया था।

उन्होंने दोबारा दुकानदार से संपर्क किया और उस मोबाइल का बैकअप डाटा की जांच की तो कई चौंकाने वाली जानकारी मिली। सीमा के मोबाइल में पूर्व में ठगी के शिकार हुए लोगों के नंबर, फोटो बरामद हुए। इस पर ज्वेलर के परिवार ने मोबाइल डाटा के आधार पर अन्य पीड़ितों से संपर्क किया। पुलिस को भी महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *