google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

लखनऊ : कार से खींचकर युवक को पीटा, स्कूटी हटाने को लेकर विवाद

लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में स्कूटी हटाने की बात पर हुए विवाद में कार सवार युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा गया। हमलावरों ने युवक को कार से खींचकर जमीन पर गिराया। उसके सिर-गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर हालत में घायल युवक को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फरीदी नगर निवासी पीड़ित कुलदीप मिश्रा ने बताया कि 17 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे वह अपनी कार (UP 32 NH 7273) से सेंट्रल एकेडमी चौराहे से गुजर रहे थे। सड़क पर खड़ी स्कूटी के कारण रास्ता जाम था। हॉर्न देने पर स्कूटी सवार करण चौरसिया ने स्कूटी हटाने से इनकार किया। उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। करण चौरसिया ने जबरन कुलदीप मिश्रा को कार से बाहर खींच लिया। तभी काली स्कॉर्पियो से पहुंचे अनिरुद्ध जय और उसके 3-4 अन्य साथी भी मौके पर आ गए। सभी ने मिलकर कुलदीप मिश्रा को जमीन पर पटक दिया। हेलमेट, ईंटों व डंडों से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने कार में भी तोड़फोड़ की। बीच-बचाव करने पहुंचे स्थानीय लोगों को भी हमलावरों ने धमकाया और मारपीट पर उतारू हो गए। भीड़ बढ़ती देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित की तहरीर पर इंदिरा नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *