google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

मदरसा फजले रहमानिया मे मेधावी छात्र व छात्राओ को किया गया सम्मानित

हरदोई (एहसानुल हक), मल्लावा कस्बा के छत्ताटोला मदरसा फजले रहमानिया मे मेधावी छात्र व छात्राओ को किया गया सम्मानित मदरसा मे कुछ दिनो से पेपर चल रहे थे आज उनका रिपोर्ट कार्ड वितारित किए गए और जो छात्र अच्छे नम्बर आये उनको सम्मानित किया गया मो0 असद पुत्र गुडडू को प्रथम स्थान हासिल किया मो0 सैफ पुत्र इमरान को द्वितीय स्थान हासिल किया मो0 उसैद पुत्र इब्ने झब्बन, को तीसरा स्थान हासिल किया इन सब बच्चो को मुफ्ती जुनैद साहब के हाथो से पुरस्कार देकर सम्मानित किया

मुफ्ती साहब ने कहा जो छात्र अच्छे नम्बर आये उनको बधाई दी और जिनके नम्बर कम आये उनसे कहा कि जो छात्र के नम्बर कम आये है वह छात्र निराश न हो मेहनत करो मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती है इस दौरान मुफ्ती आकिल साहब, मुफ्ती जुनैद साहब, गंजमुरादाबाद, अब्दुल बारी गौसगंज, हाफिज अबरार साहब, मास्टर जैद, आदि लोग मौजूद रहे

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *