Crime News

खुर्जा​​​​​​​ : सड़क-हादसे में SBI के रिटायर्ड मैनेजर की मौत, तेज रफ्तार डंपर ने दिया रौंद, Video

Share News
9 / 100

खुर्जा अस्पताल रोड पर गुरुवार को तेज रफ्तार डंपर ने एसबीआई के रिटायर्ड मैनेजर को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिटायर्ड मैनेजर की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक कावड़ियों को बचाने के दौरान अचानक रिटायर्ड मैनेजर सड़क पर जा गिरे। सड़क पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को रौंदा दिया। जिससे स्कूटी सवार 65 साल के अरविंद वार्ष्णेय की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे के बाद लोगो की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जिसके बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

https://youtu.be/mzLLvewvuO0?si=pun9xuQeGPgHJEiG

हादसों में हो रही बढ़ोतरी
गौरतलब है कि बुधवार को सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला संतो को भी तेज रफ्तार रौंद दिया था। पुलिस प्रशासन की लापरवाही से दिन में ही ओवर लोड वाहन शहर में आराम से गुजर रहे हैं। लेकिन अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे हादसों में बढ़ोतरी हो रही है।

9 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *