प्रागपुरा : आधार कार्ड सेंटर पर उमड़ रही भीड़, सर्वर डाऊन होने पर करना पड़ता है घंटों इंतजार
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा कस्बा स्थित पुलिस थाने के सामने डाकघर में आधार कार्ड़ बनवाने को लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां सुबह 08 बजे डाक घर खुलने से पहले ही लोग लंबी कतार लगाने पर मजबूर हैं। आधार कार्ड बनवाने या बायोमैट्रिक अपडेट करवाने सहित त्रुटि सुधार करवाने के लिए लोग भीषण गर्मी में भी अपनी भारी का घंटों इंतजार करते है।
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार सैनी ने बताया की प्रागपुरा की 25 हजार से ज्यादा आबादी होने के बाबजूद यहां एकमात्र आधार केंद्र संचालित है। जिसमें आसपास के क्षेत्रों से रोजाना सैकड़ों लोग पहुंच रहे है। जबकी दिनभर में करीबन 25-30 आधार कार्ड मुश्किल से बन पा रहे है। राज्य सरकार के नियमानुसार राशन डीलर सभी राशनकार्ड धारकों की केवाईसी कर रहे है। खाद्य सामग्री से वंचित होने के भय से लोग लगातार फिंगर प्रिंट अपडेट करवाने के लिए आधार कार्ड सेंटर पहुंच रहे है। वहीं कई बार तो सर्वर डाऊन होने के कारण लोग घंटों लाईन में बैठकर सर्वर ठिक होने का इंतजार करते रहते है।