राँची : बच्चो ने बनाई 7 फिट की स्वामी विवेकानंद जी की बनाई भव्य रंगोली
राँची (सद्दाम हुसैन,), सामाजिक संस्था क्राउंड लायंस एव रिलेशन्स के संयुक्त तत्वावधान में “युवा दिवस” कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर कांके रोड स्थित डी ए वी गांधीनगर स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के पूर्व स्कूल प्रांगण में स्कूल के कक्षा 11 के 11 छात्र छात्राओं ने मिलकर 07 फिट की भव्य स्वामी विवेकानंद जी की भव्य रंगोली बना कर उन्हे याद किया। रंगोली बनाते वक्त विद्यार्थियो की एकाग्रता, आपसी सामंजस्य व उत्साह प्रशंसनीय रहा।
कार्यक्रम में विद्यार्थियो ने युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया ।
इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में स्कूल प्राचार्य एस के सिन्हा, विशिष्ठ अथिति के रूप में क्राउड लायंस के अध्यक्ष शुभम चौधरी, सचिव मनप्रीत सिंह, निहाल सिंह, संगीत कौर एवं रिलेशनस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर रंगोली बनाने वाले सभी बच्चों को सामाजिक संस्था क्राउड लायंस ,सोढ़ी पगड़ी हाउस एवं रिलेशनस कि ओर से उचित उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डी ए वी गांधीनगर स्कूल के शिशु विहार कि इंचार्ज डॉ जया जायसवाल, लक्ष्मी सिन्हा, निशा वर्मा,सीमा जैन, तनुजा कुमारी, दिशा कुमारी, सुनीता सिन्हा, मनी शर्मा आदि कई स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाए एवं सैकड़ों विधार्थी गण उपस्थित थे।