दूध लेने गई किशोरी से दुष्कर्म
बुंदेलखंड के जालौन जिले में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर में स्थित दूध डेयरी पर दूध लेने गई किशोरी के साथ डेयरी संचालक के पुत्र राहुल शिवहरे ने दुष्कर्म किया।
आरोपी ने किशोरी को बातों में फंसाकर पास के रामेश्वर मंदिर के खंडहर में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।
घर पहुंचकर किशोरी ने अपनी मां को आपबीती बताई। मां ने तुरंत दिल्ली में मजदूरी कर रहे पति को सूचना दी। किशोरी का पिता गुरुवार को दिल्ली से लौटे और बेटी को लेकर सीधे कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।