खुर्जा में आम खरीदने को लेकर रेहड़ी वाले ने दंपति को किया घायल
खुर्जा, बुलंदशहर के धमेडा नाड़ा गांव के निवासी परशुराम और उनकी पत्नी सुनीता मंगलवार को खुर्जा आए थे। रोडवेज बस अड्डे पर आम खरीदने के दौरान रेहड़ी चालक से उनका विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि रेहड़ी चालक ने धारदार हथियार से दंपति पर हमला कर दिया। इस हमले में परशुराम और सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गए। हंगामा बढ़ता देख आरोपी रेहड़ी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही खुर्जा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी रेहड़ी चालक के पिता को पकड़कर थाने ले आई। इसके बाद गुस्साई भीड़ आरोपी के पिता को पीटने के लिए थाने में घुस गई। थाने में तैनात एसआई देशवाल ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया।
पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर मांगी है। तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।