अयोध्या से आया अक्षत कलश गाजे-बाजे के साथ स्टेशन हनुमान मंदिर पहुंचाया गया
धनबाद. अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश को आज स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिस्थापित किया गया. इसके पहले विधायक राज सिन्हा की अगुवाई में हीरापुर हरि मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. विधायक राज सिन्हा माथे पर कलश लेकर चल रहे थे. सैकड़ों लोग शोभायात्रा में शामिल हुए. सभी जय श्रीराम के जयकारे लगाते चल रहे थे.गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा.
विधायक राज सिन्हा ने बताया कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस महोत्सव पर धनबाद के हर घर को अयोध्या बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। घर-घर तक इसका निमंत्रण देने अयोध्या से आए पुजित अक्षत कलश को 30 दिसंबर तक हरेक दिन शहर के अलग – अलग मंदिरों में प्रतिस्थापित किया जाएगा.30 दिसंबर के बाद पूजित अक्षत लेकर घर – घर निमंत्रण दिया जाएगा, लोगों से आग्रह किया जाएगा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने घरों पर भगवान श्रीराम की आराधना पूजन करें.धार्मिक अनुष्ठान, महाआरती व रात्रि में अपने अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया जायेगा।