Dailynews

नए साल में हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्ती​​​​​​, डीजीपी ने जारी किया निर्देश

Share News
4 / 100

लखनऊ, प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने नव वर्ष के माैके पर हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा है कि जश्न मनाने की आड़ में कायदे-कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। डीजीपी ने इस बारे में एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि नव वर्ष से संबंधित सभी आयोजनों की सूची तैयार की जाएगी और हाटस्पॉट को चिह्नित किया जाएगा। साथ ही गजेटेड अफसर के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाएगी और नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाए।

इस मौके पर कमिश्नरेट/जनपद के संवेदनशील स्थलों, आयोजन स्थलों, होटलों, क्लबों, मनोरंजन गृहों और सार्वजनिक स्थानों पर समुचित पुलिस प्रबंध किया जाए और विशेष सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। महिलाओं के आवागमन के मार्गों पर समुचित पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी।

नववर्ष के अवसर पर युवाओं द्वारा सड़कों पर मोटरसाइकिल/चारपहिया वाहन तेज गति से चलाए जाने के फलस्वरूप सड़क दुर्घटना आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है। ऐसे में दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनालाइजर द्वारा प्रभावी तौर पर सुनिश्चित की जाएगी। सोशल मीडिया की राउंड-द-क्लॉक मॉनिटरिंग की जाएगी। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर संज्ञान में आते ही संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए तत्काल अफवाहों का खंडन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *