बुलंदशहर में अवैध गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
बुलन्दशहर अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि में थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर तीन अभियुक्तों को नार्मल स्कूल के पास से 36.77 किग्रा गांजा व एक होंडा सिटी कार सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 82/24 धारा 8/24 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता अंकुर भाटी पुत्र देशराज भाटी निवासी बढपुरा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर और सुदेश पुत्र नत्थू सिंह निवासी कस्बा दादरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर, नीरज उर्फ कालू पुत्र प्रकाश निवासी ह्रदयपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर बरामदगी 36.77 किग्रा गांजा (कीमत करीब 10 लाख रुपये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर जनपद बुलन्दशहर व आस-पास के क्षेत्रों में गांजा बेचकर आर्थिक लाभ कमाया है। कोतवाली प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अंकुर भाटी, सुदेश और नीरज का का आपराधिक इतिहास है।
पूर्व में भी आरोपी जेल जा चुके हैं।सभी आरोपियों के खिलाफ समीपवर्ती के थानों में हत्या के प्रयास समेत अन्य संगीन धाराओं में वाद दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ऋषिपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राबाद, एस आई अमित कुमार चौकी प्रभारी जौखाबाद, ओमरवीर कुमार, राजन, सतीश, नीरज राठी, संजीव, रमन खोखर, कपिल, रिंकू, विपिन जावला।