उत्तर प्रदेश : मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंखों की रोशनी गायब
संतकबीर नगर में एक निजी नेत्रालय में हुई चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक निजी नेत्रालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद चार मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई। पीड़ित मरीजों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है।
मरीजों का आरोप है कि वे आंखों की कम रोशनी की शिकायत लेकर अस्पताल गए थे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया। हालांकि, ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति और भी गंभीर हो गई। वे अपनी आंखों की रोशनी पूरी तरह से खो बैठे।
दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी
मरीजों का कहना है कि जब वे इस समस्या को लेकर अस्पताल वापस गए और कई जांचें करवाईं, तब भी कोई सुधार नहीं हुआ। इतना ही नहीं, डॉक्टर ने उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया और उन्हें बिना किसी समाधान के छोड़ दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया है कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। यह पता लगाना अभी बाकी है कि आखिर किन कारणों से मरीजों की आंखों की रोशनी गई। जिसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।