एसडीएम के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबद्ध, परिवादियों से अभद्रता का आरोप, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पावटा (राजेश हाडिया)। उपखंड अधिकारी पावटा बजरंग लाल स्वामी पर परिवादियों से अभ्रदता करने और अतिक्रमण हटाने में मतभेद का आरोप लगाते हुए ग्रामीण एसडीएम के खिलाफ लामबद्ध हो गए है। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत लाडाकाबास के ग्रामीणों ने रोष जताते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने पावटा एसडीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की तथा जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को मामले से अवगत करवाते हुए एसडीएम को तत्काल प्रभाव से हटाने व उचित कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सामाजिक कार्यकर्ता पूरण यादव ने ज्ञापन में 7 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्ट्रेट परिसर के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। वहीं एसडीएम बजरंग लाल स्वामी द्वारा अभद्रता करते हुए एक विडियों लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे चैम्बर में खड़े ग्रामीणों से अभद्रता करते व धमकाते नजर आ रहे है। हालांकी हमारा समाचार वायरल विडियों कि पुष्टी नहीं करता है। सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लाबास ने बताया कि रेवेन्यू विभाग के चीफ सेक्रेटरी के आदेश पर पावटा उपखंड के लाडाकाबास में चारागाह भूमि को चिंहित कर वहां से अवैध अतिक्रमण हटाया जाना था। लेकिन एसडीएम बीएल स्वामी ने लीलापोती कर चारागाह भूमी से अतिक्रमण नहीं हटाया और न ही यहां बिना कनवर्जन के संचालित हो रहे धर्म कांटे को सीज किया। इसी को लेकर ग्रामीण एसडीएम के पास परिवाद लेकर पहुंचे तो उन्होंने कोई कार्यवाही न कर उनसे अभद्रता कर एसडीएम चैम्बर से बाहर निकाल दिया। सामाजिक कार्यकर्ता पूरण यादव समेत ग्रामीणों ने आरोप लगाया की जब वे एसडीएम के पास फरियाद लेकर पहुंचे तो उन्होंने अपने चैंबर में उनके साथ अभद्रता करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किये दुर्व्यवहार को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। उन्होंने सात दिवस के अंदर एसडीएम को हटाने व उन पर उचित कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा है। साथ में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवा कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों का कहना है इस मामले पर अविलम्ब संज्ञान नहीं लिया गया तो जिला कलेक्टर मुख्यालय पर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान भीमआर्मी जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्ण बाकोलिया, पंचायत समिति सदस्य भागिरथ गुर्जर, पहलाद यादव, कानाराम गुरुजी, बनवारी लाल शास्त्री, धर्मपाल यादव, विजेश मुहानिया, नरेन्द्र कुलदीप, ख्यालीराम वर्मा, मोहन यादव, रामनिवास वर्मा, बीरबल यादव, मदन लाल योगी, धोलाराम, नरेश यादव, रंगलाल महाराज, ग्यारसी लाल आर्य, राजू योगी, सुरेन्द्र यादव, बब्लू बबेरवाल सहित अन्य मौजूद रहे।