जालौन : ओवरलोड बालू लदे दो डंपर टकराए
जालौन में शुक्रवार सुबह झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर घने कोहरे के कारण एक गंभीर दुर्घटना हुई। कदौरा क्षेत्र के बालू घाटों से बालू लेकर जा रहे दो ओवरलोड डंपर एक-दूसरे को ओवरटेक करने के प्रयास में आपस में टकरा गए। हादसे में एक डंपर का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर गांव के पास हुई। मौके पर मौजूद अन्य डंपर चालकों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को केबिन से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी पहुंचाया। चालक की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों की वजह से हाईवे को डायवर्ट किया गया। कोहरे के कारण और दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया गया। घटना के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर आवागमन बाधित रहा और अन्य वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।