News

ओवरलोडिंग ट्रिपिंग से परेशान ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Share News
1 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। भीषण गर्मी में हो रही अघोषित बिजली कटौती से पावटा – प्रागपुरा नगरपालिका क्षेत्र के ग्राम मांजूकोट में बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता राजेश शर्मा के नेतृत्व में पावटा उपखंड अधिकारी कपील कुमार उपाध्याय को ज्ञापन सौंपकर शिघ्र समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में एक डीपी होने के कारण गर्मी में कूलर एसी चलने के कारण डीपी पर ओवरलोडिंग बढ़ने से बार बार ट्रिपिंग हो रही है।

ग्रामीणों ने कहा की भले ही बिजली कुछ ही देर के लिए गायब हो, लेकिन जनता को तो परेशानी उठानी पड़ रही है। दिनभर में दो दर्जन से अधिक बार ट्रिपिंग हो रही है। बार-बार ट्रिपिंग होने से जनता परेशान है। गर्मी से निजात पाने के लिए जनता को बिजली का ही सहारा मिल रहा है और बिजली जनता से आंख मिचौली का खेल खेेल रही है। गांवों में तो पहले ही काफी बिजली कटौती की जा रही है। बार-बार हो रही ट्रिपिंग से जनता का बुरा हाल है। इस दौरान श्रीमती सावित्री देवी, सीेता देवी, सरोज देवी, बबिता शर्मा, मीना देवी, विष्णु देवी, पुष्कर शर्मा, कैलाश जांगिड, दिनेश जांगिड, दयाराम टेलर, विमल शर्मा आदी ने शिघ्र समास्या के समाधान की मांग करते हुए नई डीपी लगवाने का आग्रह किया है।

1 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *