हरियाणा रोडवेज बस ने सड़क पर खड़े कंटेनर को मारी टक्कर, 25 सवारियां घायल
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा कस्बा स्थित जयपुर दिल्ली सड़क मार्ग पर रेवाड़ी डिपो की एक हरियाणा रोडवेज बस ने फ्लाई ओवर पर खड़े केमिकल से भरे खराब कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे रोडवेज बस में सवार 25 यात्री घायल हो गये। दुर्घटना की सुचना पर थाना प्रभारी राजेश मीणा मय जाप्ते के मौका स्थल पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साईड में करवाकर यातायात को सुचारु करवाया तथा कंटेनर के केबिन में फंसे चालक को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। वहीं हादसे के बाद कंटेनर में भरा केमिकल सड़क पर फैल गया।
एम्बूलेंस पायलेट जयराम व ईमटी भूपेन्द्र ने बताया की घटना प्रागपुरा फ्लाई ओवर पर करीबन दोपहर डेढ़ बजे की है। जहां हादसे में घायलों को एम्बूलेंस की सहायता से पावटा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एएसआई बहादुर सिंह ने बताया की प्रागपुरा में जयपुर से गुडगांव जा रही हरियाणा रोडवेज बस ने खड़े कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सड़क पर हुए तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग घटना स्थल पहुंचे और प्रागपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को पावटा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चालक योगेश कुमार और सहचालक सुदेश कुमार सहित 11 गम्भिर घायल है जिन्हें डॉक्टरों ने पावटा से कोटपूतली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं 14 सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। हादसे के बाद प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला केमिकल से भरे कंटेनर पर पानी का छिड़काव करवाया।