वॉलीबॉल टुर्नामेंट का किया उद्घाटन
पावटा (राजेश कुमार हाडिया) पावटा उपखंड क्षेत्र के ग्राम भांकरी स्थित खेल मैदान पर भांकरी ग्राउण्ड द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टुर्नामेंट का समाजसेवी पूर्व पार्षद तारा पूतली व विधायक प्रतिनिधि आशीष धनकड़ ने रविवार को बतौर मुख्य अतिथि फिता काटकर उद्घाटन किया। तारा पूतली ने खिलाड़ियों व आयोजकों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुये खेल भाव से खेलने की बात कही।
विशिष्ठ अतिथि सरपंच मेहर सिंह धनकड़, ओमप्रकाश बाज्या, अमित गजराज, धर्मेन्द्र गुर्जर ने भी विचार व्यक्त किये। आयोजक कृष्ण चौधरी, कुलदीप लम्बोरा ने कार्यक्रम की जानकारी दी। वहीं सच्ची टोरडा, विकास पावटा, हिमांशु यादव, विनित बाज्या ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान चेतराम गुर्जर, बंटी गुर्जर, देवेन्द्र गुर्जर, रंग लाल राहेड़ा समेत ग्रामीण मौजूद रहे।