बाबा साहब दलितो के ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश के मसीहा : राजेश दौचानिया
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती रविवार को ग्राम पंचायत सुजातनगर में डॉ. राजेश दौचानिया के मुख्य आतिथ्य व सरपंच श्रीमती विनोद देवी की अध्यक्षता में धूमधाम व हर्षौउल्लास पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहब के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. राजेश दौचानिया ने कहा कि बाबा साहब दलितो के ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश के मसीहा थे। जिन्होंने कानून मंत्री रहकर भारतीय संविधान की रचना कर अखंड राष्ट्र का निर्माण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सरपंच विनोद देवी ने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक रूप से भेदभाव मिटाने का आह्वान किया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रामस्वरुप वर्मा ने युवा वर्ग को डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अनुषरण कर जीवन में आगे बढ़ने की सीख देते हुए देश की एकता और अखंडता को बचाये रखने का आह्वान किया। इस दौरान वार्ड पंच संजय खारडिया, एलडीसी हरीराम आर्य, सुरेश यादव, हरिराम कटारिया, धारासिंह, रमेश मीणा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।