राजकीय विद्यालय में भामाशाह द्वारा लैपटॉप- प्रिंटर व मशीनरी भेंट
पावटा (राजेश कुमार हाडिया) । निकटवर्ती ग्राम पवाना अहिर में सेठ मूलचंद प्रभूदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विकास कार्यों के लिए ग्रामीण क्षेत्र के भामाशाह प्रतिबद्ध है। विद्यालय में मंगलवार को भी रामकरण यादव के निर्देशन में पूर्व गिरदावर भामाशाह बलबीर सोनी ने 31 हजार रूपए कीमत का एक लैपटॉप व नयन पाल सिंह शेखावत द्वारा 21 हजार रुपए कीमत का प्रिंटर समेत कुल 52 हजार रुपए कीमत की मशीनरी भेंट की। प्राचार्य महेश चंद्र यादव ने कहा कि विद्यालय विकास के प्रति ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक व जागरुक भामाशाह हर सम्भव मदद के लिए सदैव प्रतिबद्ध होकर स्वैच्छिक सहायता मुहैया करवाते रहते है। इंटरनेट वर्किंग के दौर में हर कार्य वर्तमान में ऑन लाईन शुरु हो गया, ऐसे में भामाशाहों ने आर्थिक सहायता बतौर विद्यालय में लैपटॉप व प्रिंटर भेंट किया। प्राचार्य महेश चंद्र यादव व सरपंच पूरण मल खटीक ने भामाशाहों को माला व साफा पहनाकर मूवमैंटों भेंट देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।