नगर परिषद कोटपूतली के एईएन व जेईएन को किया एपीओ
कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में स्थानान्तरण का दौर जारी है। उल्लेखनीय है कि स्वायत्त शासन विभाग द्वारा भी नगरीय निकायों में निरन्तर स्थानान्तरण की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोटपूतली नगर परिषद में आयुक्त पद पर कार्यरत अधिशाषी अधिकारी (चतुर्थ) फतेह सिंह मीणा का स्थानान्तरण नगर परिषद सवाई माधोपुर में सचिव पद पर किया गया था। वहीं दुसरी ओर राज्य सरकार द्वारा कोटपूतली नगर परिषद के एईएन व जेईएन को एपीओ कर दिया गया है। डीएलबी निदेशक सुरेश कुमार ओला द्वारा जारी आदेशानुसार कोटपूतली नगर परिषद के सहायक अभियंता (सिविल) दीपक कुमार मीणा को एपीओ कर निदेशालय लगाया गया है। जबकि नगर परिषद जालौर में कार्यरत एईएन मुकेश कुमार सैनी का कोटपूतली में स्थानान्तरण किया गया है। इसी प्रकार कनिष्ठ अभियंता (सिविल) अनिल कुमार जोनवाल को भी एपीओ कर निदेशालय लगाया गया है। इसी प्रकार कनिष्ठ सहायक रत्तिराम को बानसूर से स्थानान्तरित कर कोटपूतली लगाया गया है।