बुलंदशहर : डीएम ने लिया एक्शन, बीएसए समेत 21 अधिकारियों का वेतन रोका
बुलंदशहर में आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही के कारण डीएम श्रुति ने कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय सहित 21 अधिकारियों का वेतन रोक दिया है।
डीएम ने बुधवार को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि अधिकारियों ने शिकायतों के निस्तारण में गंभीर लापरवाही बरती है। इस पर डीएम ने सभी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
वेतन रोके गए अधिकारियों में जिला स्तर के बीएसए, सहायक श्रम आयुक्त और बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी शामिल हैं। ब्लॉक स्तर पर स्याना, जहांगीराबाद, सिकंदराबाद, पहासू और डिबाई के बीडीओ का वेतन रोका गया है। स्थानीय निकाय के अंतर्गत जहांगीराबाद, शिकारपुर, सिकंदराबाद और खुर्जा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शामिल हैं। तहसील स्तर पर सदर, डिबाई, अनूपशहर और स्याना के तहसीलदारों का वेतन रोका गया है।
डीएम ने सभी अधिकारियों को लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। शासन स्तर पर आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण की नियमित समीक्षा की जाती है।