Live News

UP: जेलों में रील बना रहे अपराधी, जेल के अंदर वीडियो बनाकर किया वायरल

Share News
4 / 100

मेरठ में हत्या के आरोपी ने जेल के अंदर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। ये वीडियो बुलंदशहर जेल का बताया जा रहा है। जोन स्तर पर अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। एडीजी मेरठ जाेन डीके ठाकुर का कहना है जोन के सभी जिलों से इसको लेकर रिपोर्ट मांगी जा रही है। अगर वीडियो जेल के अंदर का है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भावनपुर थाना क्षेत्र बड्‌ढा गांव निवासी कादिर ने ये वीडियो जेल में बनवाकर वायरल किया है। जेल में वीडियो मिलाई के समय बनाया गया है।

29 सेकेंड के इस वीडियो में कादिर दिखाई दे रहा है। वीडियो एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है। जिस तरह से जेल में मोबाइल से वीडियो बनाया गया है।

उससे साफ लग रहा है कि जेल में अपराधी मोबाइल का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। कादिर को एक छात्र की हत्या मामले में जेल हुई है। फिलहाल वह जमानत पर है। कादिर शातिर अमित मिरिंडा के गिरोह से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो में लोकेशन के आधार पर जेल की पहचान की जा रही है। पूरे जोन के अधिकारियों से इसको लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। कादिर बड्‌ढा का चाचा भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता है।

जेल के अंदर मोबाइल से पूरे सिस्टम को चुनौती जिस तरह से जेल के अंदर मोबाइल से वीडियो बनाया गया है ये पूरे सिस्टम को चुनौती है। एक अपराधी जेल में आखिर मिलाई के दौरान मोबाइल अंदर ले गया और पूरे जेल प्रशासन को पता तक नहीं चला। ऐसे में साफ जाहिर है कि जेल में अपराधी खुलेआम मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। जेल प्रशासन की अपराधियों से मिलीभगत चल रही है।

मेरठ रेंज की ही जेल का है वीडियो कादिर बड्‌ढा हाल ही में किसी अपराधी से मिलाई करने जेल में गया। ऐसे में ये वीडियो मेरठ, बुलंदशहर या गाजियाबाद की जेल का हो सकता है।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *