Latest

Delhi School Closed: दिल्ली में प्रदूषण का कहर, क्या बंद हो जाएंगे स्कूल?

Share News

नई दिल्ली (Delhi School Closed). दिल्ली का प्रदूषण एक बार फिर से चर्चा में है. देश की राजधानी दिल्ली अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से ही गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. इसका असर एनसीआर यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम तक देखा जा रहा है. दिल्ली व नोएडा के कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार कर चुका है. ऐसे में दिवाली की छुट्टियों के बाद खुले स्कूल फिर से बंद किए जा सकते हैं. विभिन्न डॉक्टर्स की मानें तो जहरीली हवा में सांस लेना किसी के लिए भी खतरे से खाली नहीं है.

पिछले साल दिवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद दिल्ली एनसीआर में पॉल्यूशन ब्रेक के तहत स्कूल बंद कर दिए गए थे (Delhi School Holidays). यह अपने आप में एक नया कॉन्सेप्ट था क्योंकि इससे पहले ऐसा कभी नहीं किया गया था. हालांकि वातावरण को देखते हुए यह फैसला सही था. इस दौरान कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस के जरिए बच्चों का सिलेबस पूरा किया गया था. जानिए इस साल क्या है हाल और क्या स्कूल खुले रहेंगे या फिर से बंद कर दिए जाएंगे.

Delhi AQI Today: दिल्ली में घुट रहा है दम
अकूटबर-नवंबर दिल्लीवासियों के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं हैं. इन दोनों महीनों में दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण अपने चरम पर होता है. ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 300 से ज्यादा है (AQI in Delhi). कई जगहों पर तो यह आंकड़ा 400 भी पार कर गया है. ऐसे में बच्चे हों या बड़े, सभी की सेहत को नुकसान पहुंच रहा है. इस स्थिति में कई ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे दी गई है. वहीं, स्कूलों को भी बंद करने का प्लान बनाया जा रहा है. इसे पॉल्यूशन ब्रेक नाम दिया गया है

उत्तर प्रदेश और दिल्ली के ज्यादातर स्कूलों में 30 अक्टूबर से दिवाली की छुट्टी कर दी गई थी. इसके बाद 4 नवंबर से ही स्कूल खुले हैं. कई स्कूल छठ के अवसर पर भी बंद रहेंगे (Chhath Puja 2024 Date). दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ पूजा के खास मौके पर सरकारी छुट्टी का आदेश जारी किया है. माना जा रहा है कि दिल्ली के हालात और एक्यूआई को कुछ दिन मॉनिटर किया जाएगा. इसके बाद स्कूलों को कम से कम 1 हफ्ते तक बंद रखने का फैसला लिया जा सकता है.

4 नवंबर (सोमवार) से स्कूल खोल दिए गए हैं. लेकिन ज्यादातर स्कूलों में असेंबली नहीं हुई थी. इसके अलावा बच्चों की आउटडोर एक्टिविटीज और पीटी क्लासेस को भी फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. कई स्कूलों में बच्चों को मास्क लगाकर आने के लिए कहा गया है. पेरेंट्स को भी सलाह दी जाती है कि इस हालात में वह बच्चों का खास ख्याल रखें. उन्हें खेलने व अन्य एक्टिविटीज के लिए बाहर न जाने दें और मास्क का इस्तेमाल करने के लिए मोटिवेट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *