Dailynews

यूपी में घना कोहरा, हाईवे पर 7 गाड़ियां टकराई, 7 जिलों में अगले आदेश तक स्कूल बंद

Share News

वेस्ट यूपी में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। बुधवार को कानपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शामली सहित कई शहरों में सुबह घना कोहरा रहा। मेरठ में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बिंदकी में कोहरे के चलते 7 ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में 7 लोग घायल हो गए।

फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कोहरे के चलते दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। मंगलवार शाम गाजियाबाद यूपी का सबसे प्रदूषित शहर रहा। शाम 7 बजे यहां का AQI 412 पहुंच गया। बुलंदशहर 402 AQI के साथ दूसरे नंबर पर रहा, तीसरे नंबर पर हापुड़ 399, चौथे पर खुर्जा 381 और 5वें नंबर ग्रेटर नोएडा रहा। यहां का AQI 366 रहा।

मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा, बुलंदशहर और शामली में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अगले आदेशों तक छुट्टी रहेगी।

नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अब सोसाइटी के लोग सामने आने लगे है। नोएडा की एक RWA और तीन सोसाइटी जिसमें सेक्टर-100 की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी, सेक्टर-34 की RWA और सेक्टर-74 की कैपटाउन सोसाइटी, सेक्टर-168 गोल्डन पाम सोसाइटी के लोगों ने बड़े-बडे हॉज पाइप से पानी का छिड़काव किया। इन हॉज पाइप से सोसाइटी की छत और ग्राउंड से लगातार पानी का छिड़काव किया गया। जिससे वहां धूल के कण जमीन पर दब गए। लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली। ग्रेप स्टेज-4 को लेकर मेरठ में मंगलवार को डीएम दीपक मीणा ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। कहा- कंस्ट्रक्शन और डिमालिशन गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाए। लगातार पानी का छिड़काव कराएं। कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाएं। वाहन प्रदूषण की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग करें। पराली जलाए जाने पर भी कार्रवाई करें। स्कूल की ऑनलाइन कक्षाएं चलाएं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जिस तरह से पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, यूपी में ठंड और बढ़ेगी। काेहरा भी ज्यादा पड़ेगा। अगले कुछ दिनों तक कोहरे के आसार हैं। मेरठ में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

लगातार AQI बढ़ने से मॉर्निंग वॉकर्स, बुजुर्ग, सांस, दिल के मरीज और बच्चे प्रदूषित हवा के निशाने पर आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल भेजें। बुजुर्ग, सांस और दिल के रोग भी मास्क लगाकर बाहर निकलें। सुबह जल्दी और देर शाम बाहर निकलने से बचें। ब्रीदिंग व्यायाम करते रहें। धूल और धुएं वाली जगह पर जाने से बचें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *