सिकन्दराबाद और खुर्जा में हुई सर्राफ की दुकान में चोरी की घटना का खुलासा, महिला समेत 4 लोग गिरफ्तार
बुलन्दशहर सिकंदराबाद के मोहल्ला वैधवाडा निवासी जयप्रकाश वर्मा पुत्र कृष्ण वर्मा की सर्राफ की दुकान है। 4 फरवरी को 2 पुरुष व 1 महिला पुरानी ज्वेलरी लेकर दुकान पर आए और अन्य ज्वेलरी खरीदने के बहाने आकर ज्वेलरी चोरी कर फरार हो गए थे। इस संबंध में सिकंदराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
वहीं, खुर्जा में 19 फरवरी को बजाजा बाजार स्थित विनायक ज्वैलर्स की दुकान से 2 पुरुष व 1 महिला द्वारा ज्वेलरी देखने के बहाने आये ज्वेलरी चोरी कर फरार हो गये थे । इन दोनों घटनाओं के खुलासे को लेकर टीम गठित हुई। गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार तकनीकी माध्यमों से गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु प्रयास किये जा रहे थे।
मंगलवार की सुबह स्वाट टीम व थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए गुर्जर चौक से एक महिला समेत चार लोगों को एसयूवी गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों में तोसिफ पुत्र हबीब निवासी फकीरो वाली गली देहली गेट थाना अलीगढ, सलीम पुत्र नसीम निवासी, मुन्नी उर्फ नफीसा पत्नी शमशाद अहमद, आशु पुत्र शमशाद अहमद आरोपियों से बरामदगी में सोने में टीका,12 अगूंठी पीली धातु, 3 जोडी कुंडल पीली धातु, 2 पैंडल मंगलसुत्र पीली धातु, 1 जोडी झुमके पीली धातु, 1 हार पीली धातु, 9 ओम पीली धातु, 2 मंगलसुत्र पीली धातु, 1 चेन पीली धातु, 6 जोड़ी टॉप्स पीली धातु, 2 पैंडल पीली धातु,1 शेरावाली मां मूर्ती पीली धातु, 3 कूंडल पीली धातु व एसयूवी गाड़ी बरामद की है।
कोतवाल राजकुमार मीना ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कई जनपदों में सर्राफ की दुकान पर जाते हैं और वहां सोने चांदी के आभूषण देखते हैं और सुनार को विश्वास में लेने के लिए वहां कुछ पैसे जमा कर देते हैं या कभी-कभी चांदी की पुरानी ज्वेलरी बेचने के लिए ले जाते हैं और सुनार को अपनी बातों में लगाकर आभूषण चोरी कर लेते हैं और सुनार को कुछ आभूषण नोट कराकर ये बोलकर चले जाते हैं कि कुछ समय बाद आकर खरीद लेगें। पूरा परिवार साथ होने के कारण कोई शक नहीं करता है। आरोपी विभिन्न जिलों में पिछले करीब 10 सालों से इस प्रकार की घटनाएं को अंजाम दे रहे थे।