Crime News

बुलन्दशहर। बाल पकड़ कर महिलाओं के लड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

बुलन्दशहर। जहांगीराबाद में बाल पकड़ कर महिलाओं के लड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सलगवां का है। बताया जा रहा है कि होलिका दहन के परंपरागत स्थान को बदलने को लेकर महिलाओं के बीच विवाद हुआ। धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि वह मारपीट में तब्दील हो गया। वीडियो में महिला बाल पकड़कर आपस में लड़ती नजर आ रही है।

पहली वीडियो में महिलाएं आपस में बात करती हुई नजर आ रही है. दूसरी वीडियो में महिला बाल पकड़ता लड़ती हुई नजर आ रही है. वायरल हो रही तीसरी वीडियो में एक पक्ष की महिला दूसरे पक्ष की महिला को जमीन पर लिटाकर बाल पकड़कर पीटती हुई नजर आ रही है।

कोतवाली प्रभारी जहांगीराबाद रमाकांत पचौरी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव सलगंवा में महिलाओं के बीच मारपीट का मामला संज्ञान में आया था। दोनों पक्षों की महिलाओं की डॉक्टरी कराई गई थी। मामला 4 से 5 दिन पुराना है। दोनों पक्षो को बैठाकर समझौता कर दिया गया है। मौके पर शांति बनी हुई है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *