News

शिल्पा वर्मा को मिला नारी गौरव सम्मान-2024

Share News
6 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सर्व जातीय महिला सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर एक साहित्यकार के रूप में अपनी विशेष पहचान बना चुकी ग्राम नारहेड़ा की युवा कलमकार शिल्पा वर्मा को डॉ. अम्बेडकर उत्थान परिषद् जयपुर द्वारा नारी गौरव सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया है।

सियाम ऑडिटोरियम में राज्य कृषि प्रबंध संस्थान टोंक रोड़ दुर्गापुरा जयपुर में आयोजित समारोह में शिल्पा वर्मा के साथ देश की उन अन्य महिलाओं को भी नारी सम्मान देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। परिषद् यह सम्मान समारोह लगातार चार वर्ष से करवा रही है। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने संस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से नारी सशक्तिकरण के साथ-साथ समाज में भाईचारे की भावना बढ़ती है। नारी के सम्मान बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता। समारोह में अधिक संख्या में समाज के गणमान्य लोगों के अतिरिक्त उच्च पदस्थ अधिकारी भी मौजूद रहे। शिल्पा वर्मा को गत वर्ष भी अनेक राष्ट्रीय स्तर के सम्मान प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *