महाभारत कालिन समय की बाबड़ी में विद्यार्थियो ने की साफ सफाई
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। प्रागपुरा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान जी मन्दिर आसपुरा बावड़ी पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गोरधनपुरा के विद्यार्थियों ने सोमवार को महाभारत कालिन समय की बाबड़ी में साफ सफाई कार्य किया। शिविर प्रभारी हुकमेश कुमार ने बताया कि ग्रीष्म कालिन अवकाश केे दौरान 17 मई से 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में सामाजिक कार्यों के प्रति जन भावनाओं का जज्बा पैदा करने के उद्देश्य से विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्था करवाई जा रही है। स्थानिय निवासी मालाराम यादव, लालाराम, जगन यादव व विद्यार्थी मुनेश कुमार ने बताया की यह बाबड़ी पाण्डवों के अज्ञातवास व विराटनगर में रहने के दौरान भीम पाण्डवों ने इसका निर्माण करवाया था, जो बिना चूना पत्थर के क्रमवायी ऊपर निचे पत्थर रखकर बनाई गई है। इस दौरान स्थानिय ग्रामवासियों समेत विद्यार्थी उपस्थित रहे।