शिक्षाप्रद लेख के लिए शिवम शर्मा को गौरव सम्मान 2024 से नवाजा
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। अंतरराष्ट्रीय सखी परिवार की बिहार इकाई द्वारा नगरपालिका पावटा प्रागपुरा पालिका क्षेत्र के ललाना निवासी शिवम शर्मा विशेष द्वारा लिखे “हम पढ़े हैं – पढ़े लिखे नहीं” शिक्षाप्रद लेख के लिए गौरव सम्मान 2024 से नवाजा गया है। शर्मा को पूर्व में भी हैदराबाद तेलंगाना प्रकाशित पत्रिका “परछाई” में दिए रचनात्मक सहयोग के लिए कवि एवं साहित्यकार के लिए “प्रेरणा लेखन सम्मान” भी दिया जा चुका है।
किताब राइटिंग पब्लिकेशन मुंबई द्वारा प्रकाशित तुम मेरे हो हम सफर काव्य संग्रह में उल्लेखनीय रचनात्मक योगदान देने लिए उनकी लेखनी को इसी वर्ष जय मां शारदे हिंदी साहित्य सम्मान 2024 से भी सम्मानित किया जा चुका है। विशेष की कविताएं समय समय पर देश के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है। इसके लिए कवि विशेष ने संपादक, पिता महेश बालक शर्मा, साहित्य गुरु उमेश चंद्र चंदर व अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई पावटा के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।