रघुनाथपुरा में तीन दिवसीय 40वां श्याम महोत्सव रविवार को प्रारम्भ
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। श्री श्याम जागृति मण्डल रघुनाथपुरा – पाथरेड़ी के तत्वाधान में रविवार को रघुनाथपुरा ग्राम के श्याम गार्डन में सुबह 10:15 बजे काकरीया धाम देवदत्त महाराज के सान्निध्य में अखंड ज्योत प्रज्जवल के साथ तीन दिवसीय 40वां श्री श्याम रस महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। श्याम जाग्रति मंडल के श्रीराम यादव, राजेन्द्र चौधरी, प्रेम यादव ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार को विशाल शोभायात्रा, सोमवार को महाआरती एवं मंगलवार को विधिवत रूप से कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी शंकर लाल कसाना होंगे। इस अवसर पर अशोक एण्ड ग्रुप अलवर व अमित एण्ड ग्रुप पावटा की ओर से संगीत कला, बरेली से राम, श्याम, बरसाना से मनीषा ठाकुर, पलवल से सुमन तंवर, बांदीकुई से दिनेश, सतवीर गायकों की ओर से भजनों की प्रस्तुति एवं मोंटू चानी एंड पार्टी दिल्ली की ओर से झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी।