News

एक पहल मुस्कुराता विराटनगर की बैठक नारी उत्थान संस्थान स्नेहालय में आयोजित

Share News
1 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। विधानसभा क्षेत्र में आपणों विराटनगर के तहत एक पहल मुस्कुराता विराटनगर की बैठक कस्बे के नारी उत्थान संस्थान स्नेहालय में आयोजित की गई। जिसमें विराटनगर कस्बे एवं आसपास के सेवानिवृत्ति अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जनसंख्या फाउंडेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पवन शर्मा जवानपुरा, स्नेहालय की निदेशक उमा रत्नु, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुन्नालाल मधुर, वरिष्ठ नेता अमरनाथ यादव, मनमोहन शर्मा, भागीरथ शर्मा बाबूजी सहित अनेक लोगों ने बैठक को सम्बोधित किया। 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर समारोह, विराटनगर कस्बे में प्राचीन पर्यटन स्थल की देखरेख, भगवान राम के जीवन चरित्र को युवा पीढी को बताने सहित विभिन्न मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। पवन शर्मा ने कहा देश के संसाधन सीमित है भविष्य की चुनौतियों को लेकर हम सबको समय रहते उचित कदम उठाने चाहिए ताकि आने वाली पीढियां सुरक्षित रह सके। उमा रत्नु ने कहा विराटनगर में पर्यटन की अनेक सम्भावनाए है। इसके लिए हम सबको मिलकर विराटनगर के विकास के लिए एकजुटता से काम करना चाहिए। अमरनाथ यादव ने कहा विराटनगर अपना परिवार है युवा पीढी को संस्कारवान बनाना समस्त वरिष्ठ नागरिकों की जिमेदारी है। इस दौरान मुन्नालाल मधुर ने भगवान राम के अनेक प्रसंग बताते हुए जल, जीवन और पर्यावरण को बचाने के लिए भगवान राम का चरित्र जीवन में धारण करने का आव्हान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *