google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

घर में प्रेमी का लव लेटर मिला तो सिर धड़ से अलग किया, गर्दन हाथ में लेकर थाने पहुंचा पति

लखनऊ बाराबंकी में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। यहां पति ने पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी। इसके बाद पति कटा हुआ सिर हाथ में लेकर थाने जा रहा था। रास्ते में ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति ने पुलिसवालों से कहा कि मैंने पत्नी की हत्या कर दी। गिरफ्तार कर लो। वारदात फतेहपुर कोतवाली के बसारा गांव की है।

हत्या के आरोपी पति का नाम अनिल है। शुक्रवार सुबह घर में उसको एक लव लेटर मिल गया। इसके बाद आपा खो दिया। घर में रखा बांका उठाकर पत्नी का सिर काट दिया। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी को शक था कि पत्नी का किसी और से अफेयर है। पुलिस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों की 8 साल पहले शादी हुई थी। इसके पहले भी दोनों में विवाद हुआ था। अनिल को शक था कि उसकी पत्नी का किसी ओर से अफेयर है। इसे लेकर पहले भी दोनों में विवाद होता रहता था।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *