चुनाव लड़ने की खबरों को संजय दत्त ने बताया अफवाह
इंडस्ट्री से कई एक्टर्स जल्द होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले हैं। इसी बीच चर्चा थी कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इस साल कांग्रेस की तरफ से हरियाणा के करनाल से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, सोमवार को एक्टर ने एक ट्वीट कर खबर को अफवाह करार दिया।
संजय ने लिखा, ‘मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि ना तो मैं किसी पार्टी में शामिल हो रहा हूं और ना ही चुनाव लड़ रहा हूं। अगर मैं किसी पार्टी को जॉइन करता हूं या फिर चुनाव लड़ता हूं तो आपको पहले बताऊंगा। इन सभी अफवाहों पर ध्यान ना दें।’
इससे पहले साल 2009 में संजय समाजवादी पार्टी का हिस्सा बने थे हालांकि, बाद में उन्होंने पार्टी के जनरल सेक्रेटरी पद से इस्तीफा दे दिया था। 2019 में खबर थी कि वो राष्ट्रीय समाज पक्ष जॉइन करने जा रहे हैं। उस वक्त संजय ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि वो पॉलिटिक्स में एंट्री नहीं कर रहे हैं।
संजय के पिता सुनील दत्त कांग्रेस पार्टी से एमपी थे और 2004-2005 में यूथ अफेयर और स्पोर्ट्स मिनिस्टर रहे थे।