बुलंदशहर : पकड़ा गया सॉल्वरों का गैंग, 8 परीक्षार्थियों समेत 11 गिरफ्तार
बुलंदशहर , सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं को पैसे लेकर पास कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 8 शातिर सदस्यों और 3 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी संगठित गिरोह बनाकर परीक्षार्थियों को पास कराने का झांसा देते थे और उसके बदले मोटी रकम उनसे वसूलते थे।
बताया जाता है कि छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने थाना कोतवाली देहात पर 2 आरोपियों के विरुद्ध प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) में धोखाधड़ी करके अभिलेखों में हेराफेरी कर नकली दस्तावेजों के सहारे धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया था।
जांच में सामने आया कि राजकुमार उर्फ पंडित पुत्र रमेशचन्द निवासी छैछऊ थाना इगलास जनपद अलीगढ़ अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर विभिन्न सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से पैसे लेकर परीक्षा पास कराने का गिरोह चलाते हैं। जिसके आधार पर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत जहांगीराबाद बस स्टेंड से राजकुमार उपरोक्त सहित 8 शातिर सदस्य व 3 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजकुमार उर्फ पंडित पुत्र रमेशचन्द निवासी छैछऊ थाना इगलास जनपद अलीगढ़, गौरव कुमार पुत्र प्रमोद सिंह मलान निवासी ग्राम हाजियापुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़, सर्वेश कुमार पुत्र घनश्याम सिंह निवासी सुखरिया थाना राया जनपद मथुरा, अतुल पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी इरौली जुन्नादार थाना सुरीर जनपद मथुरा, शिवम पाठक उर्फ शिवा पुत्र हरिबाबू निवासी छैछऊ थाना इगलास जनपद अलीगढ़, नवनीत अग्रवाल पुत्र राकेश अग्रवाल निवासी गोरई थाना इगलास जनपद अलीगढ़, सोनू उर्फ सुखवीर पुत्र बादाम सिंह निवासी ताल नगर थाना गौंडा जनपद अलीगढ़, गजेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नगला सबल थाना गोंडा जनपद अलीगढ़, रोहित कुमार पुत्र शैलेन्द्र कुमार निवासी अमरपुर घना थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस, कुलदीप पुत्र शैलेन्द्र कुमार निवासी अमरपुर घना थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस और पवन पुत्र तुलाराम निवासी गजू थाना राया जनपद मथुरा के रूप में हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार उर्फ पंडित द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह अपने गिरफ्तार साथियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रतियोगी/सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में पैसे लेकर ट्रेनिंग सैंटर और विभिन्न कम्पनियों/कम्प्यूटर लैब के एक्सपर्ट अपने अन्य साथियों के द्वारा साठ-गाठ कर परीक्षा केन्द्रों से एक्सपर्ट के माध्यम से लिंक लेकर स्क्रीन शेयर कर परीक्षा में धोखाधड़ी करते है तथा अभ्यर्थियों से परीक्षा पास कराने के नाम पर मोटी रकम लेते है और पैसे को आपस में बाट लेते है।