Latest

दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की EWS कैटेगरी में एडमिशन कैसे मिलता है? कितनी सैलरी तक मिलेगा फायदा?

Share News
4 / 100

दिल्ली (School Admission). अच्छी शिक्षा हासिल करना हर बच्चे का मूलभूत अधिकार है. सभी अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन शहर के टॉप स्कूल में करवाने की कोशिश करते हैं. इसमें बजट या आर्थिक स्थिति तक को किनारे रख दिया जाता है. कई पेरेंट्स लोन लेकर भी बच्चों का एडमिशन अच्छे स्कूल में करवाते हैं. लेकिन कई बार काफी कोशिश करने के बाद भी पेरेंट्स स्कूल फीस जुटा पाने में असमर्थ होते हैं. ऐसे में बच्चे का एडमिशन ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के तहत करवाया जा सकता है.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था बेहतर मानी जाती है. लेकिन अगर किसी भी वजह से आप बच्चे का एडमिशन किसी प्राइवेट स्कूल में करवाना चाहते हैं और बजट की कमी से जूझ रहे हैं तो EWS कैटेगरी के तहत राह आसान हो सकती है (Delhi Nursery Admission). EWS यानी इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के तहत कम इनकम वाले पेरेंट्स भी अपने बच्चों को दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकते हैं. इसके लिए EWS एडिमशन सेशन 2024-25 का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है.

EWS Admission 2024: दिल्ली के स्कूल में EWS के तहत कैसे मिलेगा एडमिशन?
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के नोटिफिकेशन के अनुसार, 30 अप्रैल 2024 से ईडब्ल्यूएस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. अभिभावक 15 मई 2024 तक ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के तहत एडमिशन फॉर्म भर सकेंगे. दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस सीटों का फायदा उठाने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के स्टूडेंट्स के लिए वार्षिक आय की सीमा 2.5 लाख रुपये बढ़ा दी गई है. अगर आप बच्चे का एडमिशन इस वर्ग के अंतर्गत करवाना चाहते हैं तो इसके नियम जरूर जान लें.

दिल्ली नर्सरी स्कूल में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर आवेदन करना होगा.

दिल्ली नर्सरी स्कूल में एडमिशन के लिए एज लिमिट व अन्य जरूरी जानकारी पता होना जरूरी है. दिल्ली नर्सरी स्कूल में बच्चे का एडमिशन करवाने के इच्छुक अभिभावक 20 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्रॉस्पेक्टस खरीदना जरूरी नहीं है. यह आवेदन प्रक्रिया निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों के शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए है (Delhi School Admission 2025). प्रवेश प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू हुई थी और 14 मार्च 2025 को खत्म हो जाएगी.

Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली के नर्सरी स्कूल में एडमिशन कैसे मिलता है?
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 की चयन प्रक्रिया पॉइंट-आधारित प्रणाली पर बेस्ड है. इसमें लॉटरी सिस्टम को काफी महत्व दिया जाता है. स्कूल किसी भी बच्चे को एडमिशन देने से पहले कई बातों को ध्यान में रखते हैं. इसमें घर से स्कूल की दूरी, भाई-बहन/माता-पिता का एजुकेशन स्टेटस (उन्होंने किस स्कूल से पढ़ाई की है या कर रहे हैं) व कई अन्य चीजों पर फोकस किया जाता है. चयनित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 17 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *