ChatGPT से चुटकी में बन रहा फर्जी आधार – पैन कार्ड, जानें आपको बचना कैसे है?
इंटरनेट पर ChatGPT के Ghibli-स्टाइल पोर्ट्रेट ट्रेंड की चर्चा है, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि इससे अब फर्जी आधार और पैन कार्ड भी बनाया जा रहा है. इसके बाद से चिंता बढ़ गई है. क्योंकि अगर आपका आधार कार्ड यूज होने लगा तो दिक्कत हो सकती है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह कितना खतरनाक है और आपको इसे बचना कैसे है?
कुछ सोशल मीडिया यूजर AI टूल का उपयोग कर फर्जी आधार और पैन कार्ड की तस्वीरें बना रहे हैं, X पर कई यूजर ने ChatGPT से बनाए गए फर्जी आधार कार्ड की तस्वीरें शेयर की हैं. इससे इसके दुरुपयोग का डर सताने लगा है. एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ठीक है, तो ChatGPT आधार कार्ड बना सकता है. यह दिलचस्प बात नहीं है. दिलचस्प बात यह है कि आधार फोटो डेटा कहां से मिला? दूसरों ने OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन और टेस्ला के CEO एलन मस्क की तस्वीरें आधार कार्ड पर सुपरइंपोज की. सिर्फ आधार नहीं, कुछ यूजर का दावा है कि उन्होंने चैटबॉट से पैन कार्ड भी बनाए हैं.
आधार का डेटा लीक नहीं
पहले तो जान लें कि असली वाले आधार कार्ड सिर्फ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किए जाते हैं, जबकि पैन कार्ड डिपार्टमेंट ही जारी करता है. इन्हें कहीं और से नहीं बनाया जा सकता. ना ही इसका डेटा कहीं लीक हो रहा है. लेकिन ChatGPT तुरंत फर्जी आधार और पैन कार्ड बना रहा है, तो चिंता की बात तो है. क्योंकि यह तकनीक गलत हाथों में चली गई तो काफी कुछ हो सकता है. इसके लिए शायद ही हम तैयार हैं.
- सबसे पहले तो आईडी पर पासपोर्ट आकार की फोटो देखें. AI से बनी तस्वीरें भले ही मूल फोटो से ली गई हों, उनमें कुछ अंतर जरूर हो जाता है. कुछ मामलों में तो फर्जी आधार कार्ड पर लगी तस्वीर बिल्कुल ही अलग दिखती है.
- दूसरी बात, असली और फर्जी आधार कार्ड पर हिंदी और अंग्रेजी का फॉन्ट अलग हो सकता है. क्योंकि दोनों के टाइपोग्राफी में मामूली अंतर हो सकते हैं. उनके डिजाइन में, स्पेस में अंतर जरूर दिखेगा.
- तीसरी बात, सिंटैक्स- यानी आधार कार्ड के स्ट्रक्चर को बारीकी से देखें. इसमें कॉलन, स्लैश और कॉमा पर फोकस करें. फर्जी कार्ड में कई चीजें आपको अलग नजर आएंगी.
- चौथी और महत्वपूर्ण बात, आधार कार्ड पर QR कोड लगा होता है, इसकी जांच जरूर कर लें. अगर आपको लगता है कि आपका आधार हो सकता है तो सत्यता जांचने के लिए इसे स्कैन जरूर करें्
- आप आधार कार्ड को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या MyAadhaar पर ऑनलाइन भी वेरिफाई भी कर सकते हैं. यदि आधार नंबर फर्जी है, तो वेबसाइट आपको एक वैध नंबर दर्ज करने का संकेत देगी और आगे की कार्रवाई को रोकेगी. अगर कार्ड असली है, तो एक नया पृष्ठ दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा: “दर्ज किया गया आधार नंबर ठीक है”; “आधार सत्यापन पूरा हुआ.