Plane Crash Today: अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में सवार थे 169 भारतीय और 61 विदेशी
अहमदाबाद: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक भीषण विमान दुर्घटना हुई है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) के लिए उड़ान भर रही थी, उड़ान भरने के महज 5 मिनट बाद ही मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसमें कुल 242 लोग सवार थे. इनमें 230 यात्री, दो पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे.
कहां हुआ हादसा और कैसे?
फ्लाइट ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और पांच मिनट बाद ही मेघानीनगर के डॉक्टर हॉस्टल इलाके में क्रैश हो गई. जिस जगह यह विमान गिरा, वह रिहायशी इलाका है, जिससे नुकसान की आशंका और बढ़ गई है. हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और 70-80% इलाके को साफ किया जा चुका है.
विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक थे, जबकि बाकी 61 विदेशी नागरिक थे. इन विदेशी नागरिकों में 53 ब्रिटेन, 7 पुर्तगाल और 1 कनाडा का नागरिक शामिल है. एयर इंडिया ने इन आंकड़ों की पुष्टि की है.
पैसेंजर डिटेल्स देश
कनाडा: 1 यात्री
भारत: 169 यात्री
ब्रिटेन: 53 यात्री
पुर्तगाल: 7 यात्री
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने तत्काल विजयवाड़ा में चल रहे अपने कार्यक्रम को बीच में छोड़कर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए. वे लगातार डीजीसीए, एएआई, राज्य प्रशासन और अन्य राहत एजेंसियों से संपर्क में हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं. हम हाई अलर्ट पर हैं. मैंने सभी विमानन और आपातकालीन एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर से बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और गृह मंत्री अमित शाह से बात की और तुरंत अहमदाबाद जाकर राहत कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.