News

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल मंच व हेलीपैड का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश

Share News

सेवापूरी के बरकी गांव के ताल में आयोजित जनसभा की तैयारी का जायजा लेने गुरुवार को दोपहर बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के हेलीपैड से उतरने के बाद फ्लीट द्वारा जनसभा स्थल पर पहुंचकर मंच का अवलोकन किया। इस दौरान मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने मुख्यमंत्री को जनसभा स्थल की बारीकी से जानकारी दी मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से मंच की सुरक्षा एवं बन रहे पंडाल के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जनसभा में आने वाले लोगों को सम्मान से बैठाएं और पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराए वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए प्रधानमंत्री के मंच तक पहुंचने से पहले भीड़ पंडाल में पहुंच जाए सभा में एक लाख भीड़ जुटाना का लक्ष्य रखा गया है। बरकी सभा स्थल पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसका अवलोकन भी प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा साथ ही साथ सांसद खेल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री संवाद भी करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा में आने के लिए भाजपा पदाधिकारी गांव-गांव जाकर निमंत्रण बाटे और उन्हें आमंत्रित करें और भाजपा द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताएं। सभा स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह ,सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि रामविलास पटेल, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन आदि लोगों ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *