Crime News

गोरखपुर में ऑनलाइन रिव्यू के नाम पर 9.10 लाख ठगे, FIR दर्ज 

Share News

गोरखपुर के शाहपुर इलाके में रहने वाले पिंकू गुप्ता ऑनलाइन ठगों के जाल में फंसकर 9.10 लाख रुपये गंवा बैठे। ठगों ने होटल रिव्यू के जरिए मोटा कमीशन कमाने का लालच दिया और बड़ी रकम ऐंठ ली। जब लंबे इंतजार के बाद भी कमीशन नहीं मिला, तब पिंकू को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

कैसे ठगों ने फंसाया? 22 अक्टूबर को पिंकू गुप्ता के व्हाट्सएप पर एक महिला का संदेश आया। उसने खुद को “कंडेनास्ट ट्रैवल्स” कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए होटल रिव्यू के जरिए पैसे कमाने का ऑफर दिया। महिला ने बताया कि हर रिव्यू पर कमीशन मिलेगा और इसके लिए एक वेबसाइट (www.cntraveller.net) पर रजिस्टर करने को कहा। भरोसा दिलाने के लिए शुरुआत में बिना किसी निवेश के 1157 रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किए गए।

रुपये बढ़ाने का झांसा और निवेश की शुरुआत शुरुआत में मिले पैसों से उत्साहित होकर पिंकू ने 10 हजार रुपये का निवेश किया। इस पर उन्हें कमीशन सहित 14,457 रुपये दिखाए गए। ठगों ने उनका भरोसा बढ़ाने के लिए एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया, जहां दूसरे लोग अपनी “कमाई” के स्क्रीनशॉट और अनुभव शेयर कर रहे थे।

पिंकू ने और मुनाफा कमाने की लालच में 32,077 रुपये निवेश किए, जिस पर 37,981 रुपये दिखाए गए। इसके बाद ठगों ने उन्हें बार-बार रकम बढ़ाने का दबाव डाला।

9.10 लाख रुपये गंवाए • 35,000 रुपये एक बार में निवेश किए। • अलग-अलग यूपीआई आईडी पर कुल 6,06,950 रुपये जमा कराए।• इन्वेस्टमेंट का कुल आंकड़ा 9.10 लाख रुपये पहुंच गया।

पिंकू का दावा है कि ठगों ने भरोसा दिलाने के लिए बार-बार फर्जी ट्रांजैक्शन और कमाई के स्क्रीनशॉट दिखाए। लेकिन जब लंबे समय तक कमीशन उनके खाते में नहीं आया, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

मामला दर्ज कर जांच शुरू पिंकू ने बताया कि ठगों ने रकम एक खाते में ट्रांसफर कराई, जो प्रदीप बेनीवाल नाम के व्यक्ति के केनरा बैंक खाते से जुड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि साइबर क्राइम टीम जल्द ही दोषियों को पकड़ेगी।

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें ऑनलाइन ठगी के इस मामले ने एक बार फिर सावधान रहने की सीख दी है। किसी भी अज्ञात लिंक या ऐप पर भरोसा न करें। • पैसे कमाने के लालच में पड़कर बिना जांचे-परखे निवेश न करें। • ठगी के शिकार होने पर तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स की सलाह है की डिजिटल दुनिया में किसी भी अनजान ऑफर पर भरोसा करने से पहले सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर पुलिस या साइबर सेल से मदद लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *