शिक्षा का अधिकार’ विषय को लेकर किसान यूनियन ने निकाली रैली
बाराबंकी : (शिव बरन यादव), बाराबंकी जिले में भारतीय किसान के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा का अधिकार विषय को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली। भारतीय किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा करते हुए लोगों को जागरूक किया और तख्ती पर लिखे शिक्षा से संबंधित नारे लगाए। इस दौरान किसान नेता पूर्वांचल प्रभारी आशु चौधरी ने कहा कि आज एसडीएम को एक ज्ञापन सौंप गया है। इसमें मांग रखी गई है कि आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में फ्री पढ़ने वाले गरीब बच्चों का नाम और उनके अभिभावकों का फोन नंबर स्कूल के बाहर बोर्ड में लिखा जाए। जिससे यह जानकारी हो सके की RTE के तहत पढ़ने वाले बच्चे वास्तव में जरूरतमंद है। क्योंकि इस अधिकार के तहत स्कूल के टीचर और बड़े लोगों के बच्चे ही फ्री में पढ़ते हैं।
किसान यूनियन द्वारा “शिक्षा का अधिकार” विषय को लेकर यह रैली बाराबंकी जिले के फतेहपुर तहसील में नेशनल इंटर कॉलेज ग्राउंड से सट्टी बाजार होते हुए पटेल तिराहे तक पैदल निकली। रैली की अगुवाई भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) दल के पूर्वांचल प्रदेश प्रभारी आशु चौधरी और प्रदेश प्रभारी (अल्पसंख्यक) मोर्चा के ख़ुर्शीद आलम ने की। आशु चौधरी ने फ्री और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के नही हो रहे एडमिशन को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा इसमें मांग रखी गई है कि आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में फ्री पढ़ने वाले गरीब बच्चों का नाम और उनके अभिभावकों का फोन नंबर स्कूल के बाहर बोर्ड में लिखा जाए। जिससे यह जानकारी हो सके की आरटीई के तहत पढ़ने वाले बच्चे वास्तव में जरूरतमंद है। क्योंकि इस अधिकार के तहत स्कूल के टीचर और बड़े लोगों के बच्चे ही फ्री में पढ़ते हैं।