मुख्यमंत्री आतिशी ने डीटीसी के संविदा ड्राइवरों व कंडक्टरों की बढ़ाई सैलरी, एलजी को भेजा प्रस्ताव
- दिल्ली/ । दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए डीटीसी के संविदा ड्राइवरों व कंडक्टरों के वेतन को बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब इन संविदा ड्राइवरों-कंडक्टरों को दैनिक भत्ते की जगह मासिक तौर पर बेसिक-पे, ग्रेड-पे और डीए मिलेगा। वेतन वृद्धि में 222 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसका पूरा वहन दिल्ली सरकार उठाएगी।
- इस प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट में पास किया जाएगा। सरकार निकट भविष्य में इन संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।
- मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 21918 रुपए प्रतिमाह की जगह डीटीसी के संविदा ड्राइवरों को 32,918 रूपए प्रतिमाह और संविदा कंडक्टरों को 29,250 रूपए प्रतिमाह तनख्वाह मिलेगी। इसे एलजी के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव में महंगाई भत्ता (डीए) और ग्रेड पे शामिल होगा, जो पहले उनके वेतन का हिस्सा नहीं था।
- अभी उन्हें 843 रुपए रोजाना के आधार पर मिलते हैं। इसके तहत कंडक्टर पे-ग्रेड लेवल 2 में रहेंगे और उनकी बेसिक पे 19200 रुपए और ग्रेड पे 1900 रहेगी। कुल मिलाकर उनका मासिक वेतन बढ़कर 29250 रुपए हो जाएगा। इसी तरह ड्राइवर पे मैट्रिक्स लेवल 3 पर रहेंगे।
- उनका बेसिक पे 21700 और ग्रेड पे 2000 रुपए रहेगी और उनका वेतन बढ़कर 32918 रुपए हो जाएगा। जैसे बाकी कर्मचारियों को डीए मिलता है उन्हें भी मिलेगा। डीए में बढ़ोतरी भी होती रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी डीटीसी में 4564 संविदा चालक और 17,850 संविदा कंडक्टर हैं।
- आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने डीटीसी कर्मचारियों की कई प्रमुख मांगों पर सहमति व्यक्त की है, जो हाल में अपनी कार्य स्थितियों के विरोध में हड़ताल पर चले गए थे। हम उनकी मांगों को पूरा करने पर काम कर रहे हैं।
- कहा कि सरकार ने कर्मचारियों को उनके मूल डिपो में वापस स्थानांतरित करके मुद्दे को सुलझा लिया है, जिससे हड़ताल का कारण बने विवाद का एक प्रमुख बिंदु हल हो गया है।
- उन्होंने कहा कि नई नीति का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कर्मचारियों को उनके घरों के नजदीक डिपो में तैनात किया जाए। कहा कि दिल्ली की लाइफलाइन डीटीसी को जिस मेहनत से चलाते आए हैं आगे भी चलाते रहेंगे।
- इन मांगों को भी पूरा किया
- डीटीसी की सीएनजी बसों में लगे संविदा ड्राइवर इलेक्ट्रिक बसों में भी होंगे तैनात, ई-बस चलाने के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग।
- डीटीसी ड्राइवर-कंडक्टर अब ऑनलाइन एप्लीकेशन के ज़रिए घर के नजदीक डिपो में ट्रांसफर के लिए कर सकेंगे आवेदन।
- घर के नजदीक डिपो में ट्रांसफर के ज़रिए सरकार ने सरोजिनी नगर पिंक डिपो में तैनात महिला ड्राइवरों-कंडक्टरों की मांग को भी पूरा किया।
- कर्मचारियों को उनके घरों के नजदीक डिपो में तैनात किया जाएगा।
- चालकों और सहायक टिकट निरीक्षकों को नए इलेक्ट्रिक बस बेड़े में रोजगार के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।