Dailynews

जेवर एयरपोर्ट पर लैंड की पहली फ्लाइट, वाटर कैनन से दी गई सलामी

Share News

नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार सोमवार दोपहर डेढ़ बजे फ्लाइट की सफल लैंडिंग हुई। दिल्ली से पहुंची फ्लाइट को वाटर कैनन से सलामी दी गई। यह ट्रायल रन 15 दिसंबर तक चलेगा।

इंडिगो के ए 320 विमान के रनवे पर लैंडिंग के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममनोहर नायडू मौजूद रहे। प्लेन में क्रू मेंबर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एयरपोर्ट का तकनीकी स्टाफ भी पहुंचा। इनका काम टेक ऑफ से लेकर लैंड तक पूरा तकनीकी डेटा इकट्‌ठा करना है।

वहीं एयरपोर्ट पर फ्लाइट की पहली सफल लैंडिंग पर सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक धीरेंद्र सिंह ने एविएशन मिनिस्टर किंजरापू राममनोहर नायडू को बधाई दी। किसानों, कामगारों के साथ अधिकारियों को भी बधाई दी।

नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममनोहर नायडू ने कहा- इकोनॉमिक एक्टिविटी इस पूरे रीजन में है। लेकिन पहले ये ग्रोथ के हिसाब से काफी बैक वर्ड में आता था। जेवर एयरपोर्ट के आने से फॉरवर्ड और इकोनॉमी ग्रोथ सेंटर के रूप में जाना जाने लगा है।

ये एयरपोर्ट सिर्फ पैसेंजर को ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं छोड़ेगा बल्कि कारोबार के लिए एक बड़ा कार्गो हब होगा। जॉब जेनरेट होगी। हॉस्पिटैलिटी बढ़ेगी। एयरो सेक्टर से जुड़े कई मल्टीपल इंडस्ट्री यहां ग्रोथ करेगी। ये फ्यूचर में जॉब क्रिएशन का नया स्तंभ होगा। एविएशन की तरफ से पूरा सपोर्ट मिलेगा।

उन्होंने कहा- जेवर एयरपोर्ट से ही लोग देश और विदेश की यात्रा कर सकेंगे। एयरपोर्ट पर सुरक्षा से जुड़े सभी ट्रायल पूरे हो चुके हैं। पहली लैंडिंग के साथ जेवर एयरपोर्ट कॉमर्शियल सेवाओं के लिए तैयार हो गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने सभी सुरक्षा जांच के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की पहली लैंडिंग की इजाजत दे दी थी। जिसके बाद DGCA ने इस एयरपोर्ट का परीक्षण किया था। अब हरी झंडी मिलने के बाद आज पहले विमान की लैंडिंग हुई।

फ्लाइट को एयरपोर्ट एरिया में 2 घंटे उड़ाया जाएगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट को करीब 2 घंटे एयरपोर्ट के आसपास के एरिया में ही उड़ाया जाएगा। इस प्रक्रिया से डाटा जमा किया जाएगा।

ये डाटा डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को भेजा जाएगा। इसके बाद 15 दिसंबर को ये प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *