India team annonced for Afghanistan t20 series : अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 टीम का ऐलान
दिल्ली. अफगानिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते से खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. पिछले दो दिनों से इसको लेकर काफी चर्चा थी कि चयनकर्ता टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को मौका देंगे या नहीं. टीम चयन में इन दोनों के नाम पर चर्चा हुई और जो टीम सामने आई है उसमें दोनों ही दिग्गजों का नाम है. इससे चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि रोहित और विराट टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे.
भारत और अफगानिस्तान के बीच अगले हफ्ते की 11 तारीख से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. रविवार 7 जनवरी को इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा की. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईसीसी वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और अब तक उससे उबर नहीं पाए हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के दौरे पर चोटिल होने की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. विकेटकीपर ईशान किशन का नाम भी टीम में शामिल नहीं है. संजू सैमसन और जितेश शर्मा बतौर विकेटकीपर अफगानिस्तान टी20 टीम का हिस्सा हैं.
पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार