मुस्लिम बस्तियों में कैसे निकलने लगे मंदिर, जानें
Temples Start Appearing in Muslim Area: उत्तर प्रदेश के शहरों में बंद पड़े मंदिर मिलने का सिलसिला जारी है. एक हफ्ते के अंदर प्रदेश के मुस्लिम बहुल शहरों में चार मंदिरों की खोज की गई है. केवल यही नहीं दशकों बाद उनमें नियमित पूजा-अर्चना फिर से शुरू हो गई है. हाल ही में अलीगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां हिंदू समूहों को एक बंद पड़ा मंदिर मिला है. पुलिस मंदिर की निगरानी कर रही है और कथित रूप से गायब मूर्तियों की जांच शुरू करने की बात कह रही है.
पहले बात संभल की. उत्तर प्रदेश में ताजा विवाद संभल की जामा मस्जिद को लेकर पैदा हुआ. हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां पहले हरिहर मंदिर था, जिसे तोड़कर इस मस्जिद का निर्माण कराया गया था. हिंदू पक्ष का दावा है कि मुगल सम्राट बाबर ने 1529 में इस मंदिर को तोड़कर जामा मस्जिद बनवाई थी. हिंदू पक्ष इस दावे को मज़बूत करने के लिए 1879 की एएसआई की रिपोर्ट का हवाला देता है. हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद के स्थान पर पहले हरिहर मंदिर था, जिसे भगवान विष्णु के आखिरी अवतार कल्कि अवतार का मंदिर माना जाता है. इस विवाद के चलते, कोर्ट ने जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था, जिसके बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया था. इस विवाद में पांच लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.
मुजफ्फरनगर, संभल और अलीगढ़ में मुस्लिम आबादी से घिरे इलाकों में रखरखाव न होने से काफी मंदिर अपना अस्तित्व खो चुके हैं. बताते हैं कि पहले इन इलाकों में हिंदुओं की अच्छी-खासी आबादी थी, लेकिन बाद में मुस्लिम आबादी ज्यादा हो गई. इस कारण मंदिरों में पूजा-अर्चना बंद हो गई. जब लंबा समय बीत गया तो ये मंदिर खंडहर खोने लग गए. जिन शहरों में दबे हुए या उपेक्षित मंदिर मिले हैं आइए जानते हैं उनका इतिहास…
अकबर के शासनकाल में भी कोइल यानी अलीगढ़ को काफी अहम माना जाता था. इसमें मराहर, कोल बा हवेली, थाना फरीदा और अकबरबाद शामिल थे. इब्राहिम लोधी के समय, उमर के पुत्र मुहम्मद कोल के गवर्नर थे. उन्होंने कोल में एक किला बनाया और 1524-25 में मुहम्मदगढ़ के नाम पर शहर का नाम रखा और फरुखसीयर और मुहम्मद शाह के समय इस क्षेत्र के गवर्नर सबित खान ने पुराने लोदी किले का पुनर्निर्माण किया और अपने नाम सब्तगढ़ के नाम पर शहर का नाम दिया. जयपुर के राजा जय सिंह से संरक्षण मिलने के बाद 1753 में जाट शासक सूरजमल और मुस्लिम सेना ने कोइल के किले पर कब्जा कर लिया. र्गुजर राजा बहादुर सिंह ने उनके तहत एक और किले से लड़ाई जारी रखी और जो “घोसर की लड़ाई” के नाम से जानी जाती है. फिर इस शहर को रामगढ़ का नाम दिया गया. आखिरकार, जब शिया कमांडर नजफ खान ने कोल पर कब्जा कर लिया, तो उन्होंने इसे अलीगढ़ का वर्तमान नाम दिया. अलीगढ़ की आबादी में हिंदू धर्म को मानने वाले 79.05 फीसदी हैं. मुस्लिम यहां कि कुल आबादी का 19.85 फीसदी हैं.
मुजफ्फरनगर की स्थापना मुगल बादशाह शाहजहां ने 1633 में की थी. इस शहर की स्थापना से पहले इस इलाके को सरवट के नाम से जाना जाता था. मुगल बादशाह शाहजहां ने इस शहर का नाम अपने सरदार सैयद मुजफ्फर खान के नाम पर रखा था. मुजफ्फर खान के बेटे मुनव्वर लश्कर खान ने अपने पिता की याद में इस शहर का नाम मुजफ्फरनगर रख दिया. मुजफ्फरनगर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है. यह बिजनौर, मेरठ, और हस्तिनापुर जैसे ऐतिहासिक शहरों के पास है. मुजफ्फरनगर में धर्म (2011) के हिसाब से, हिंदू धर्म को मानने वाले 55.79 फीसदी, इस्लाम को मानने वाले 41.39 फीसदी, जैन धर्म को मानने वाले दो फीसदी और अन्य धर्मों को मानने वाले दो फीसदी लोग हैं. अलीगढ़ में हिंदू समूहों को एक बंद पड़ा मंदिर मिलने से पहले संभल में दो और वाराणसी में एक मंदिर को भी इसी तरह खोल दिया गया है. वहां भी पूजा-अर्चना फिर से शुरू हो गई है. 14 दिसंबर को संभल के खग्गू सराय इलाके में एक शिव-हनुमान मंदिर की खोज की गई थी. इसके बाद 17 दिसंबर को हयात नगर इलाके में एक दूसरे मंदिर का ताला खोला गया. उसी दिन, सनातन रक्षक दल नामक एक हिंदू संगठन ने वाराणसी के मदनपुरा इलाके में एक मंदिर की खोज की जो 40 साल से बंद था. दावा किया जाता है कि यह 250 साल पुराना है. संभल जिले के चंदौसी के मुस्लिम इलाके में स्थित बांके बिहारी और महादेव का मंदिर देखरेख के अभाव में खंडहर हो चुका था. इसी तरह चंदौसी के मुस्लिम बहुल लक्ष्मणगंज में 152 साल पुराना बांके बिहारी प्राचीन मंदिर खंडहर वाली हालत में पहुंच गया था.