News

कोटपूतली : तहसील परिसर के पूराने रिकॉर्ड रूम में लगी आग, राजस्व रिकॉर्ड जला

Share News
1 / 100

कोटपूतली (राजेश कुमार हाडिया)। बुधवार शाम करीब 06 बजे कोटपूतली आजाद चौक स्थित उपखण्ड मुख्यालय के तहसील परिसर स्थित डीएसपी कार्यालय के पास एक पूराने रिकॉर्ड रूम में अज्ञात कारणो से आग लग गई। जिससे रिकॉर्ड रूम में रखा पूराना राजस्व रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक तहसील परिसर में डीएसपी कार्यालय व सीताराम मंदिर के बीच एक पूराना रिकॉर्ड रूम है। जिसके पास से लोगों ने परिसर की दीवार तोडकर आजाद मार्केट में आवाजाही के लिये रास्ता बना रखा है। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगजनी में उसमें रखा पूराना राजस्व रिकॉर्ड जलकर राख हो गया। आगजनी होने की सूचना तुरन्त नगर परिषद में दी गई।

नगर परिषद फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबु पाने के प्रयास शुरू किये। किन्तु रिकॉर्ड रूम का मुख्य द्वार छोटा होने के कारण आगजनी पर काबु पाने में समस्या होने के चलते मौके पर जेसीबी को बुलाया गया। जेसीबी ने रिकॉर्ड रूम की टीनशेड हटाकर आग बुझाई। कुछ लोगों का कहना था कि पूराने रिकॉर्ड रूम पर भू माफियाओं की नजर है। जो कि उसे हटाकर खाली पड़ी जमीन पर अतिक्रमण करना चाहते है। हालांकि इस सम्बन्ध में तहसीलदार सौरभ गुर्जर ने बयान जारी करते हुये कहा कि परिसर के पीछे की तरफ खण्डरनुमा टुटे हुये कमरे में वेस्ट पेपर, कबाड़ का सामान भरा हुआ था। जिसमें बुधवार शाम अचानक आग लग गई। आगजनी में किसी भी प्रकार का प्रमाणिक रिकॉर्ड अथवा दस्तावेज नष्ट नहीं हुये है। जो कि तहसील परिसर में ही पृथक से रिकॉर्ड रूम में संधारित है। हालांकि तहसीलदार ने आगजनी में जले राजस्व रिकॉर्ड को वेस्ट पेपर अथवा कबाड़ बताया है। फिर भी काफी मात्रा में वहाँ राजस्व रिकॉर्ड अधजला हुआ मिला है। नियमानुसार तहसील के पूराने राजस्व रिकॉर्ड, पत्रावलियां, अनुपयोगी दस्तावेज आदि को सूचीबद्ध कर नष्ट करने का प्रावधान भी है। पिछले कई वर्षो में कोटपूतली तहसील परिसर में खेतड़ी रियासतकालीन काफी रिकॉर्ड तहसील प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही के चलते खुर्द बुर्द व नष्ट हो चुका है। जिसके चलते आये दिन आमजन को यहाँ के पूराने रिकॉर्ड खोजने में समस्या होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *