चीन में फैला नया वायरस, जानें लक्षण, कोराना से कितना ज्यादा खतरनाक है
कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद, चीन में एक नई स्वास्थ्य चुनौती सामने आ रही है। रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) तेजी से फैल रहा है। अस्पतालों और श्मशान घाटों में भीड़भाड़ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि चीन में इन्फ्लूएंजा ए, HMPV, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 जैसे कई वायरस एक साथ फैल रहे हैं।
अस्पतालों में बढ़ती भीड़
चीन के एक प्रमुख अस्पताल में स्थिति गंभीर बताई जा रही है, खासकर बच्चों के बीच निमोनिया के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि ‘व्हाइट लंग’ के मामलों में तेजी आई है, जिससे स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर दबाव बढ़ रहा है।
क्या है HMPV वायरस?
HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) एक RNA वायरस है, जो सांस से जुड़ी समस्याएं पैदा करता है। यह 2001 में डच वैज्ञानिकों द्वारा पहली बार खोजा गया था, और तब से यह दुनिया भर में फैल चुका है। यह वायरस खांसी और छींक से फैलता है। HMPV के लक्षण कोरोना वायरस जैसे हो सकते हैं, जिसमें बुखार, खांसी और सर्दी-खांसी शामिल हैं। इसके संक्रमण का समय लगभग 3 से 5 दिन होता है ।HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बच्चे और बुजुर्गों को है।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण
कोरोना जैसे लक्षण
सर्दी-जुकाम
बुखार और खांसी
What is HMPV virus? HMPV (Human Metapneumovirus) is an RNA virus that causes respiratory problems. It was first discovered in 2001 by Dutch scientists and has since spread worldwide. The virus spreads through coughing and sneezing. The symptoms of HMPV can be similar to coronavirus, including fever, cough, and cold-like symptoms. The incubation period for this infection is approximately 3 to 5 days. Children and the elderly are most at risk from HMPV virus.