Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में कब से होगा कल्पवास? जानें तारीख, नियम
Kumbh Mela Kalpavas 2025 : सनातन धर्म में हर 12 वर्ष में लगने वाले महाकुंभ मेले का बहुत महत्व है. यह मेला प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है. वर्ष 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने वाला है. इस मेले में दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं. इस बार महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में लगेगा. मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूरी भक्ति व निष्ठा सें कई तरह के पूजन और अनुष्ठान करते हैं. कई श्रद्धालु मेले में कल्पवास करते हैं. यह एक कठिन तपस्या और भगवत साधना है, जिससे साधक आध्यात्मिक जीवन की ओर आगे बढ़ता है और प्रभु की भक्ति के प्रति समर्पित होता है. इससे तन, मन और आत्मा की मुक्ति का मार्ग माना गया है. कल्पवास करने से सभी प्रकार के पापों (कायिक, वाचिक और मानसिक) से मुक्ति मिलती है और श्री जी के चरणों में स्थान प्राप्त होता है.आइए जानते हैं कुंभ मेले में क्यों किया जाता है कल्पवास.
कल्पवास के लिए प्रयाग में संगम के तट पर भक्त कुछ विशेष नियम धर्म के साथ महीना व्यतीत करते हैं. कुछ लोग मकर संक्रांति से भी कल्पवास आरंभ करते हैं. मान्यता के अनुसार कल्पवास मनुष्य के लिए आध्यात्मिक विकास का जरिया माना जाता है. संगम पर माघ के पूरे महीने निवास कर पुण्य फल प्राप्त करने की इस साधना को कल्पवास कहा जाता है.
कहते हैं कि कल्पवास करने वाले को इच्छित फल प्राप्त होने के साथ जन्म जन्मांतर के बंधनों से मुक्ति भी मिलती है. महाभारत के अनुसार सौ साल तक बिना अन्न ग्रहण किए तपस्या करने के फल बराबर पुण्य माघ मास में कल्पवास करने से ही प्राप्त हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार कल्पवास की न्यूनतम अवधि एक रात्रि हो सकती है, वहीं तीन रात्रि, तीन महीना, छह महीना, छह वर्ष, 12 वर्ष या जीवनभर भी कल्पवास किया जा सकता है.
वर्ष 2025 में पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ 13 जनवरी को महाकुंभ मेला शुरू हो जाएगा और इसी दिन से कल्पवास भी शुरू हो जाएगा. कल्पवास पूरे एक माह चलेगा. कल्पवास करने वाले साधक गंगा के किनारे ही रहते हैं और कल्पवास के नियमों का पालन करने के साथ साथ ध्यान, सत्संग और साधु महात्माओं की संगति का लाभ लेते हैं.