News

बरेली में 57% वोट पड़े:2019 के मुकाबले 2% कम मतदान हुआ

Share News
5 / 100

बरेली में मंगलवार को वोटिंग पूरी हो गई। 57.88% मतदान हुआ। 2019 में 59.46% वोट पड़े थे। इस लिहाज से करीब 2% कम वोट पड़े। बसपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया था। ऐसे में यहां फाइट भाजपा और सपा के बीच ही है। बरेली में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा ने पूर्व विधायक छत्रपाल गंगवार को प्रत्याशी बनाया है, वहीं सपा ने पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन को प्रत्याशी बनाया है। सुन्नी सूफी बरेलवी और जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपनी बेगम नाहिद अख्तर और बेटी प्रोफेसर जेबा फातिमा के साथ आरडी पंथ स्कूल में वोट डाला।

बरेली में 62 वर्षीय अनूप कुमार वोट डालने पहुंचे। दोनों पैर कटे होने के चलते वह व्हीलचेयर पर आए। उन्होंने कहा- अपने इस अधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए। खुशी उप्रेती अपनी मदर नीरू के साथ वोट डालने पहुंची। खुशी ने कहा- यह मेरा पहला वोट है। डेवलपमेंट और एजुकेशन के लिए मैंने वोटिंग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *